अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौतें: लखनऊ में भी पुलिस-प्रशासन सतर्क…
मलिहाबाद में शराब के ठेकों की गई जांच…
मलिहाबाद ( लखनऊ)। प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुईं मौतों के बाद एवं मलिहाबाद में पूर्व में हुए धतली कांड को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए मलिहाबाद इलाके के सरकारी देशी शराब के ठेकों की जांच की। ठेकों की जांच में एसडीएम अजय कुमार राय, तहसीलदार शम्भू शरण, सीओ योगेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन व आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर रमेश कुमार मौजूद रहे।
जहरीली शराब से अलीगढ़ में मौतों से लखनऊ जिले में सरकारी शराब की दुकानों पर प्रशासन द्वारा नजरे जमाये हुए हैं। शनिवार को मलिहाबाद इलाके के सरकारी देशी शराब की दुकानों पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों द्वारा जाँच की गई। दुकानों में मौजूद शराब का सैम्पल लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया।
धतली कांड की याद हुई ताजा…..
ग्रामीणों ने अलीगढ़ में मौतों के आंकड़ों को देखकर मलिहाबाद के धतली गांव के उस काले दिन को याद करते हुए कहा कि वह तो अवैध शराब की वजह से मौतें हुई थी लेकिन इन मौतों ने मलिहाबाद में स्थित देसी शराब के ठेकों पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है।
पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,