कोविड के हालात से परेशान हुए धर्मेंद्र…

कोविड के हालात से परेशान हुए धर्मेंद्र…

गाना गुनगुनाते हुए कहा- कोरोना से डर के नहीं गा रहा…

 

मुंबई, 27 मई । कोरोना काल में हम सभी अपने-अपने घरों में कैद हैं। यही वक्‍त की मांग भी है। बॉलिवुड के दिग्‍गज ऐक्‍टर भी बीते करीब एक साल से अध‍िक समय से अपने फार्महाउस पर हैं। वह परिवार से दूर हैं। हालांकि, जिंदगी को लेकर पॉजिटिविटी का उनका जज्‍बा देखने लायक है। धर्मेंद्र ने बुधवार शाम को इंस्‍टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गीत गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्‍शन में लिखा है, ‘कोरोनावायरस से डर के नहीं गा रहा… हालात तो ऐसे ही हैं….’

 

धर्मेंद्र ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह हाई विंग चेयर पर बैठे हुए हैं। बैकग्राउंड में दिलीप कुमार की फिल्‍म ‘आरजू’ का गाना बज रहा है। धर्मेंद्र खुद भी गीत गुनगुना रहे हैं, ‘ऐ दिल में मुझे ऐसी जगह ले चल…’ बता दें कि साल 1950 में रिलीज ‘आरजू’ फिल्‍म के इस गाने को तलत अजीज ने गाया है। दिलीप कुमार के साथ इस फिल्‍म में कामिनी कौशल और शश‍िकला थीं। संगीत अनिल बिस्‍वास ने दिया था और फिल्‍म के डायरेक्‍टर थे शाहिद लतीफ।

 

वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्‍शन में लिखा है, ‘कोरोनावायरस से डर के नहीं गा रहा… हालात तो ऐसे ही हैं… तलत की मीठी आवाज में दिलीप साहब पर ‘आरजू’ में फिल्‍माया गया ये मेरा फेवरिट गाना है।’ धरम पाजी के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 68 हजार से अध‍िक बार देखा जा चुका है, जबकि फैन्‍स वीडियो पर प्‍यार बरसा रहे हैं।

 

धर्मेंद्र अक्‍सर इंस्‍टाग्राम पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैन्‍स के साथ हालचाल लेते रहते हैं। कुछ दिन पहले ही ऐक्‍टर ने एक वीडियो शेयर कर लोगों से वैक्‍सीन लगवाने की अपील की थी। यही नहीं, उन्‍होंने यह भी कहा कि मेरे सारे फैन्‍स अब मेरी फैमिली की तरह हैं। सोमवार को भी धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर कर फार्महाउस पर अपने सरसों की फसल का वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, ‘दोस्‍तों, मेहनतकशी है मेरी ये… पथरीली धरती पे खेती… हथेली पर सरसों जमाना… कमाल ये… लड़कपन में ही आ गया था।’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….