अधिवक्ता पर फेसबुक पर लाइव आकर नेताओं से…

अधिवक्ता पर फेसबुक पर लाइव आकर नेताओं से…

अभद्रता और धमकी का आरोप…

ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले अधिवक्ता पर रविवार रात फेसबुक पर लाइव आकर नेताओं से अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अधिवक्ता ने बाद में यह वीडियो फेसबुक से डिलीट कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अधिवक्ता ने रविवार रात फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाई। इस वीडियों में कुछ नेताओं के बारे में बोलना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान अभद्र शब्दों व गाली गलौज का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी। इसकी शिकायत किसी ने पुलिस से कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो अधिवक्ता ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया। सोमवार को पुलिस को मामले की लिखित तहरीर भी दी गई। ईकोटेक-3 थाना प्रभारी भुवनेश कुमार गौतम का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी। वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, पुलिस ने अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…