*उन्नाव में भी जल्द शुरू हो 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया*
*पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने मुख्यमंत्री व डीएम से की मांग*
*”हिंद वतन” उन्नाव।* उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी को ट्वीट करते हुए उन्नाव जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन तुरंत शुरू करने की मांग की। अपने ट्वीट में उन्होने कहा कि देश में तीसरी कोरोना लहर का संकट बना है, उससे पहले उन्नाव जिले में 18 से 44 आयु के लोगों को भी वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित किया जाए।
इसके लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया उन्नाव जिले में शीघ्र शुरू की जाए। पूर्व सांसद ने कहा कि जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लाखों लोगों को काम व रोजगार से बाहर निकलना पड़ता है, इसलिए इनकी जान की सुरक्षा में कोई हीला-हवाली न बरतते हुए सरकार को उन्नाव में भी वैक्सीनेशन शुरू कर देना चाहिए। विगत कुछ दिनों में उन्नाव के कई युवा कोरोना के प्रकोप से काल कलवित हो गए उससे मैं काफी आहत हूं तथा चाहती हूं कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को उन्नाव जिले में वैक्सीन लगवाने में कोई रुकावट ना हो।
*पत्रकार रिपुदमन शुक्ला की रिपोर्ट, , ,*