बॉलिवुड स्टार्स के मजेदार मीम्स से मुंबई पुलिस ने कोरोना लॉकडाउन पर दी चेतावनी…
मुंबई, 22 मई । भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर जिन शहरों में सबसे ज्यादा पड़ा है उनमें मायानगरी मुंबई भी शामिल है। पिछले काफी समय से मुंबई में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में मुंबई पुलिस ने लोगों को कोविड-19 लॉकडाउन प्रोटोकॉल के प्रति जागरूक बनाने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है। मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर बॉलिवुड स्टार्स के ऊपर मजेदार मीम्स बनाकर शेयर किए हैं। ट्वीटर पर लोग इन मीम्स को बहुत पसंद कर रहे हैं।
बॉलिवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना के फोटो के साथ मुंबई पुलिस ने लोगों से खाना घर पर ऑर्डर करने की अपील की है। इस फोटो के साथ लिखा है, ‘राजेश ऑर्डर खन्ना एट होम’। इस मीम को ट्वीट करते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, ‘पुष्पा, हम नियम तोड़ने वालों से नफरत करते हैं। घर पर रहो रे…।’
इसी तरह सदी के शहंशाह अमिताभ बच्चन की तस्वीर के साथ मास्क ठीक से लगाए जाने का संदेश दिया है। इस मीम में लिखा है, ‘अपना मास्क नाक से नीचे पहनना बिग-ब्लंडर है।’ इस मीम को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ऐसे मास्क पहनना भी कोई मास्क पहनना है ‘लल्लू’?’
ऐक्ट्रेस काजोल का भी एक मीम मुंबई पुलिस ने लिखा है कि आप हमें चॉकलेट को जरूरी सामान बताकर बेवकूफ नहीं बना सकते। इसे शेयर करते हुए काजोल की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का एक डायलॉग शेयर किया गया जिसमें काजोल शाहरुख को चीटर बुलाती हैं।
मुंबई पुलिस ने आयुष्मान खुराना के फोटो के साथ भी एक मीम शेयर किया है जिसमें उन्होंने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की है। इस पर लिखा है, ‘आयुष, मान जा…बगैर काम के बाहर निकलना बेवकूफी होगी।’ इस मीम के साथ मुंबई पुलिस ने ट्वीट में लिखा, ‘हर दिन को शुभ मंगल रखने के लिए ज्यादा सावधान बनें।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….