पुरस्कार घोषित अभियुक्त कमलेश उर्फ कल्ले गिरफ्तार…
जनपद गोरखपुर/थाना सहजनवा दिनांक 20.05.2021 को थाना सहजनवा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सीहापार फ्लाई ओवर कसरौल ग्राम के पास से चेकिंग के दौरान पुरस्कार घोषित अभियुक्त कमलेश उर्फ कल्ले को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 12 बोर 02 जीवित कारतूस, 01 चार पहिया वाहन बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो जनपद गोरखपुर से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना सहजनवा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-कमलेश उर्फ कल्ले निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…