कोरोना मुक्त गांव का ढिंढोरा नौ की मौत, 25 संक्रमित…

कोरोना मुक्त गांव का ढिंढोरा नौ की मौत, 25 संक्रमित…

मुख्यमंत्री ने भी सोशल मीडिया पर गांव को कोरोना मुक्त बता दिया…

इंदौर,20 मई । मांगलिया से लगे जिस ढाबली गांव को कोरोना मुक्त बताकर उसकी नाकेबंदी को डीएम से लेकर सीएम तक सराहा गया है वहां कोविड के कारण आठ से नौ लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेमसिंह पटेल के भाई अजबसिंह सहित तीन लोग शामिल है। जिनका सरकारी सूची में नाम तक नहीं है। गांव में कोरोना का कहर बढ़ता देख सरपंच महेश परिहार ने आठ मई को ढाबली में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।नौ मई को मंत्री तुसलीराम सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह गांव पहुंचे। जमकर गांव की तारीफ हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर गांव को कोरोना मुक्त तक बता दिया। अब गांव की असली कहानी सामने आने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा के जिला महामंत्री प्रेमसिंह और उनका परिवार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है। इस गांव का पंच भी कोरोना का शिकार हो चुका है। स्वयं सरपंच महेश परिहार ने बताया कि गांव में तीन लोगों की मौत कोविड से हुई है। मृतकों में अजबसिंह पटेल, मेहरबान मालवीय और मांगूबाई पति रमेश शामिल हैं। इनमें अजबसिंह की मौत अप्रैल में हो चुकी थी। जबकि अन्य दो मई को पहले सप्ताह में। पंचायत स्टाफ ने बताया कि पंचायत सीमा में शामिल कॉलोनियों बस्तियों और डाबली गांव में एक महीने में 27 मौत हुई हैं। इनमें कोविड से नौ मौत हुई। अभी 25-30 लोग संक्रमित हैं। इनमें गांव के दस-बारह हैं, कॉलोनियों के करीब इतने ही। ढाबली की तरह कैलोदहाला में भी कोरोना का कहर जारी है। इंडस ग्रीन, सैटेलाइट जंक्शन, बेलमोंट पार्क, फोनिक्स, सिंगापुर नेक्सट, विनायक टॉवर और क्लासिक ग्रीन सहित कॉलोनियों में बड़ी आबादी रहती है। यहां एक महीने में 39 मौत हुई हैं। गांव की सफाई करने वाली धम्मक बाई का भी निधन हो गया। इसमें पहले 30 अप्रैल को मनीषचंद्र की मौत हो गई थी। जिस गांव में मंत्री और कलेक्टर को गांव बाहर रोक दिया गया था उसी गांव में कांग्रेस नेता व विधायक सज्जन सिंह वर्मा, विशाल यादव, संजय शुक्ला, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित दो दर्जन पहुंचे। नेताओं को देखकर 100 से अधिक लोगों की भीड़ जुट गई। नेताओं ने गांव के कांग्रेस नेता बबलू यादव व अन्य से बातचीत की। गांव की स्थिति जानी। मंत्री और कलेक्टर पर झूठी जानकारी देने का आरोप लगाया बताया कि गांव को कोरोना मुक्त बताकर झूठी वाह-वाही लूटी जा रही है। लोगों से मिली जानकारी के आधार पर नेताओं ने कहा कि 25 लोगों की कोविड से मौत हुई है, 100 एक्टिव केस अभी भी हैं। प्रेमसिंह पटेल भाजपा नेता हैं और उनके परिवार में पहले गीताबाई पति बाबूसिंह की मौत हुई थी। कोविड संदेही थी। तेरहवीं का कार्यक्रम रखा गया। इसी बीच परिवार में नारायण, माधवसिंह और मलखान सिंह और उनकी मां कोविड पॉजिटिव हो गए थे। बात समाज में फैली। इसीलिए 100 लोग ही आ पाए। तरेहवीं क छह दिन बाद ही प्रेमसिंह की बुआ शांत हो गई। गोरमी का कार्यक्र म राा गया। जिसमें भी लोग आए। संक्रमण फैला। पटेल व परिवार के अन्य लोग पॉजिटिव हो गए। इसी में अजबसिंह की मौत हो गई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…