व्हाटसऐप कर रही नया फीचर लाने पर काम…

व्हाटसऐप कर रही नया फीचर लाने पर काम…

 

नई दिल्ली, 20 मई । दुनिया की जानी-मानी इंस्टेंट मैसेजिंग साइट व्हाटसऐप अपने यूजर्स का आकर्षण बनाए रखने के लिए कोई न कोई नया फीचर लाती रहती है। अब लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नया फीचर लाने के लिए काम कर रही है। इस फीचर की बदौलत यूजर चैटिंग के दौरान ज्यादा आनंद पाएंगे। फिलहाल कंपनी ये नया फीचर टेस्टिंग मोड पर और जल्द ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। व्हाटसऐप के इस नए फीचर को डीसअपे‎रिंग मोड कहा जा रहा है जो कि एक ग्लोबल फीचर है और यह ऐप की सेटिंग्स सेक्शन में होगा। व्हाटसऐप बीटा इन्फो ने आईओएस के लिए आने वाले आगामी व्हाटसऐप वर्जन में नई सेटिंग को देखा है जो कि अभी निर्माण के अंदर है यानी कि उस पर अभी काम किया जा रहा है। डीसअपे‎रिंग मैसेज फीचर पहले से ही इस्तेमाल के लिए तैयार है, यानी कि इसे अलग-अलग चैट या ग्रुप पर मैनुअल तौर पर इनेबल या डिसेबल किया जा सकता है। साफ तौर पर कहें तो जब कोई यूजर अपनी नई चैट की शुरुआत करता है तो डीसअपे‎रिंग मैसेज (गायब होने वाले मैसेज) उस दौरान बंद रहते हैं कि जब तक इन्हें खासतौर पर उस चैट के लिए लागू न करें। डीसअपे‎रिंग मोड फीचर को कॉन्टेक्ट इन्फो और ग्रुप इन्फो के अंदर जाकर एनेबल (यानी कि चालू) किया जा सकता है। अगर कोई कॉन्टेक्ट आपसे खुद चैट शुरू करता है तो आपको यह मैनुअली ऑन करना होगा। इसके लिए व्हाटसऐप अब व्हाटसऐप सेटिंग्स प्राइवेसी में नया फीचर तैयार कर रही है। यह फीचर ऑटोमैटिकली खुद नई चैट डीसअपे‎रिंग मैसेज को ऑन करेगा।

 

साफ शब्दों में कहा जाए तो जब यूजर्स डीसअपे‎रिंग मोड को ऑन करते हैं तो नई चैट डीसअपे‎रिंग मैसेज (गायब होने वाले मैसेज) के साथ शुरू होगी। फिलहाल इस फीचर पर काम किया जा रहा है। व्हाटसऐप में भविष्य में जब अपडेट आएगा तो यह एंड्रॉइड और आईओएस के लिए उपलब्ध होगा। मालूम हो कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में व्हाटसऐप ने लोगों की जिंदगी में अपनी एक अलग जगह बनाई है। आज व्हाटसऐप का इस्तेमाल सिर्फ मैसेज करने के लिए ही नहीं किया जाता है, बल्कि इससे वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, फोटो और वीडियो शेयरिंग, डाटा शेयरिंग और मनी ट्रांसफर के लिए भी किया जाता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि व्हाटसऐप हमारे लिए बेहद जरूरी हो गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….