कोविड-19 के तहत निगरानी समिति की बैठक में जांच व दवा किट जरूरतमंदों को वितरित की गई…
जिलाधिकारी के निर्देश पर गांवों में निगरानी समिति की बैठक कर लोगों को किया जा रहा जागरूक…
मोहनलालगंज कोरोना महामारी के चलते जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार चलाए जा रहे कोविड-19 निगरानी समिति के अंतर्गत नगर पंचायत मोहनलाल गंज डेहवा में उपजिलाधिकारी विकास सिंह के निर्देश पर कोविड 19 निगरानी समिति की बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा निशुल्क कैंप लगाकर कोविड-19 के तहत 48 लोगों की जांच की गई और करीब 58 लोगों को मेडिसिन किट दी गई इस मौके पर लवकुश यादव प्रधान लेखपाल पद्दमजा श्रीवास्तव,ऐनम मोनिका वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा संगनी,आशा बहु के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया की कोरोना महामारी के दौरान बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की आशा बहु एवमं आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया घर घर जाकर ग्रामीणों की जांच करेंगे एवमं खाँसी बुखार आदि से संक्रमणो से पीड़ित ग्रामीणों की जांच करेंगे ताकि पीड़ितों का इलाज कराया जा सके यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी हैं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध मेडिसिन किट भी आशा बहु को उपलब्ध किया गया साथ ही कहा गया बिना आवश्यक कार्य घर से बाहर न निकलें अगर जाना ही पड़ता हैं तो सुरक्षा के साथ अपने परिवार की सुरक्षा हेतु घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं व सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करते रहे ताकि सभी परिवार सुराक्षित रहें।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…