जीजा के घर आये साले की सोते समय…
जंगले से गोली मार हत्या…
फिरोजाबाद। थाना खैरगढ क्षेत्र गांव नगला जयकिशन में अपने जीजा के यहां आये साले की रविवार की देर रात सोते समय जंगले से किसी अज्ञात ने गोली मार हत्या कर दी। सोमवार तडके सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आयी है।
जनपद मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र औरंगामंडल निवासी पुष्पेंद्र (29) पुत्र हरीश चंद्र रविवार की शाम छह बजे करीब अपनी बहन को लेकर फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र नगला जयकिशन निवासी अपने जीजा धर्मेंद्र के यहां आया था। वह रात को कमरे में तख्त पर सोने चला गया। बताया गया देर रात जंगले से किसी ने गोली मार दी। जिससे पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस सोमवार की तडके शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया गया है।
इस सम्बंध में एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि मैनपुरी निवासी पुष्पेन्द्र जो अपने जीजा के घर आया था कि गोली लगने से मौत हुई है। इसमें मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा अज्ञात में दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
संवाददाता सुहेल मारूफ की रिपोर्ट…