23 मई को इतने घंटों के लिए काम नहीं करेगी बैंक की ये सर्विस…
आरबीआई ने जारी किया अलर्ट…
नई दिल्ली, 17 मई। 23 मई को नेफ्ट सर्विस कुछ समय के लिए बंद रहेगी। आरबीआई ने अपने टिवटर हैंडर के जरिए ट्वीट करके बताया है 22 मई को बैंकों में कामकाज खत्म होने के बाद टेक्निकल अपग्रेडेशन के चलते नेफ्ट 23 मई को 00.01 से लेकर 14.00 बजे (रात 12 बजे से लेकर सुबह 2 बजे तक) तक काम नहीं करेगा। लेकिन नेफ्ट सर्विस पूरी तरह से काम करती रहेगी। इससे पहले 18 अप्रैल को को लेकर ऐसा ही टेक्निकल अपग्रेड पूरा हो चुका है। आरबीआई ने यह भी कहा है कि मेंबर बैंक अपने ग्राहकों को आरबीआई सर्विस में रविवार को पैदा होने वाले अवरोध के हिसाब से अपने पेमेंट प्लान करने को लेकर सूचित कर सकते हैं। नेफ्ट मेंबर्स को नेफ्ट सिस्टम ब्रॉडकास्ट्स के जरिए ईवेंट अपडेट्स प्राप्त होते रहेंगे। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम पूरे देश में चलाया जाने वाला पेमेंट सिस्टम है जिसमें किसी बैंक के अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जाता है। एनईएफटी ऑनलाइन बैंकिंग का हिस्सा है जिसमें मिनटों में पैसा ट्रांसफर होता है। इस इलेक्ट्रॉनिक विधि से किसी बैंक ब्रांच से किसी दूसरे व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर किया जाता है। इसके लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नही हैं। हालांकि एनईएफटी इनेबल्ड बैंक में ही यह सुविधा मिलती है.फंड ट्रांसफर करने की अधिकतम या न्यूनतम सीमा नहीं है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…