मीरा राजपूत ने शेयर की दिल दहलाने वाली बच्चे की तस्वीर…
कहा- इसके लिए कोई बहाना नहीं…
मुंबई, 17 मई । कोरोना वायरस की दूसरी लहर से इस वक्त पूरा देश परेशान है। हर रोज लोगों की ऐसी कहानियां देखने को मिल रही हैं जो इस वायरस प्रभावित हैं। ऑक्सिजन सिलिंडर्स, हॉस्पिटल बेड्स की कमी से तमाम लोग जूझ रहे हैं। तमाम सिलेब्रिटीज जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस बीच शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने एक तस्वीर को देखने के बाद अपनी निराशा जाहिर की है जिसमें एक बच्चा ऑक्सिजन मास्क लगाए नजर आ रहा है। तस्वीर शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, ‘मेरा दिल दहल गया है। इसके लिए कोई बहाना नहीं है।’ बता दें, बाकियों की तरह मीरा भी लोगों की मदद कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने ‘बिलियन ब्रीथ मोमेंट’ नाम से फंडरेजर शुरू किया ताकि डोनेशन से कोविड पीड़ित लोगों की सहायता की जा सके। पर्सनल लाइफ की बात करें तो मीरा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह शाहिद कपूर और अपने दोनों बच्चों के साथ फैंस को लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं। वह इंस्टाग्राम पर प्यारे फोटोज शेयर करती रहती हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….