‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर ‘ताउते’ चक्रवात ने मचाई तबाही…

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर ‘ताउते’ चक्रवात ने मचाई तबाही…

हुआ बुरा हाल…

 

मुंबई, 17 मई । अरब सागर में उठा चक्रवात ‘ताउते’ लगातार ताकतवर हो रहा है और बहुत ही तेजी से देश के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। रविवार को ताउते च्रकवात ने महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई। पॉप्युलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर इस चक्रवात ने खूब तबाही मचा दी है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग गुजरात के पास सिलवासा में चल रही थी और वहां ताउते चक्रवात आने के बाद सेट पर क्या हालत हुई है, यह ऐक्टर करन कुंद्रा ने दिखाया है। करन इस टीवी शो में रनवीर के रोल में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर ताउते चक्रवात द्वारा मचाई गई तबाही का मंजर साफ नजर आ रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सेट पर मौजूद लोग जल्दी-जल्दी सामान समेटने की कोशिश कर रहे हैं और ‘भागो भागो’ चिल्ला रहे हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन अनाउंस कर दिया था। फिल्मों से लेकर टीवी शोज और वेब सीरीज की शूटिंग तक रोक दी गई है। जहां कई टीवी शोज ने अपनी शूटिंग लोकेशन अन्य शहरों में शिफ्ट कर ली, वहीं कुछ शूट्स अभी भी बंद हैं।

 

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….