*यूपी में हफ्ते भर के लिए एक बार फिर बढ़ाया गया लाॅकडाउन….*
*अब 24 मई सोमवार की सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी: केवल जरुरी सेवाओं को छूट मिलेगी*
*लखनऊ।* यूपी में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक ने प्रदेश में 24 मई तक लॉंकडाउन बढ़ाए जाने पर सहमति दे दी। अभी तक 17 मई तक के लिए लागू लाॅकडाउन अब 24 मई सोमवार की सुबह तक लागू रहेगा।
दरअसल, प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या कम हो रही है साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है पर गांवों में फैल रहा संक्रमण सरकार के लिए चिंता का सबब बन गया है इसलिए सरकार कोई मौका नहीं लेना चाहती है। हालांकि, प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से कम हो रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही प्रदेश में जांच का दायरा बढ़ाने का आदेश दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव तक जांच करते रहने से वायरस की चेन नहीं बनने पाएगी। यूपी में अब 24 मई की सुबह सात बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। (15 मई ,2021)
*”हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,*