*सात किलो एक सौ ग्राम गांजे के साथ तस्कर धरा गया।*
*नई पीढ़ी को नशे की आगोश में धकेलने वाले तस्कर को कमिश्नरेट पुलिस ने दबोचा।*
*55400 रुपए नगदी, हुंडई वरना कार, व स्कूटी भी आरोपी के पास से पुलिस ने किया बरामद।*
*लखनऊ/उत्तर प्रदेश:-* लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर के निर्देशन पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में लखनऊ पुलिस ताबड़तोड़ अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ कमिश्नर डी के ठाकुर लगातार मेहनत कर रहे हैं तो कहीं न कहीं लखनऊ पुलिस की मेहनत भी सफल होती दिख रही है,
ताज़ा मामला लखनऊ के थाना ठाकुरगंज का है जहां मुखबिर की खास सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वरदानी मंदिर एवं तेलीबाग चौराहे से व्रन्दावन रोड पर स्थित पेट्रोल पंप से एक शातिर नशे के सौदागर को धर-दबोचा है आपको बता दें पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल यादव के रूप में हुई है और भवानी खेड़ा समेसी थाना नगराम इलाके का रहने वाला है, इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का सौदागर है जो युवा पीढ़ी को गांजा बेचता था और इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 7 किलो 100 ग्राम गांजा, बिक्री किये हुए 55 हज़ार 400 रुपए, एक हुंडई वरना कार, व एक स्कूटी भी बरामद किया है, और आरोपी से अभी पूछताछ जारी है इससे जुड़े लोगों के बारे में भी पूछताछ जारी है इस गन्दे काम मे जो भी शामिल पाया जाएगा उसकी भी जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
संवाददाता मोहम्मद नूर की रिपोर्ट