बिना मास्क के किया हमला, चार धाराएं और लगाई
अलीराजपुर। कोरोनाकाल अपराध पर पुलिस अब मास्क न पहनकर अपराध करने, शारीरिक दूरी न रखने जैसे नियमों का उल्लंघन करने की धाराएं भी एफआइआर में जोड़ रही है। अलीराजपुर जिले की आजादनगर पुलिस ने हाल ही में ऐसा मामला दर्ज किया है। दो पक्षों के संघर्ष के मामले में पीडि़त केवन पिता नानसिंह की शिकायत पर नौ नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एफआइआर में लिखा है कि आरोपित बिना मास्क और शारीरिक दूरी के एकमत होकर हथियार लेकर आए तथा पीडि़त के साथ मारपीट, बाइक में तोडफ़ोड़ की व जान से मारने की धमकी दी। मूल विवाद के मामले में पुलिस ने जो कार्रवाई की, उसमें बाद में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने पर भी धाराएं लगाईं।