पत्रकार मोहम्मद शारिक का सराहनीय कार्य, लॉकडाउन के मद्देनजर अस्पतालों में
भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए रोज़ाना किया जा रहा,खाने पीने का इंतज़ाम
अन्य जिलों से आये गरीब लोगों की लगातार मदद करते नज़र आ रहे पत्रकार मोहम्मद शारिक।
लखनऊ/उत्तर प्रदेश:- जहां एक तरफ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने पूरी तरह अपना कहर ढा रखा है।रोज़ाना कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा होता नजर आ रहा है, मरीज़ों को बेहतर इलाज देने में सरकार नाकाम साबित हो रही है कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन भी लगा दिया गया है तो वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पत्रकार ने इंसानियत की मिसाल पेश की है।
आपको बता दें राजधानी लखनऊ के पत्रकार मोहम्मद शारिक ने गरीब बेसहारा लोगो की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है बताते चलें कि लॉक डाउन के मद्देनजर जहां लखनऊ के अनेक अस्पतालों में मरीज भर्ती है और सभी दुकाने बन्द होने के चलते मरीज़ों के तीमारदारों को कठिनाई के दौर से गुजरना पड़ रहा है तो वही मोहम्मद शारिक अपने साथियों के साथ रोज़ाना लखनऊ के अनेक अस्पतालों में जाकर मरीज़ों के तीमारदारों को खाने पीने का सामान मुहैया करा रहे हैं मोहम्मद शारिक के मुताबिक वो अपने कुछ साथियों के साथ ट्रामा सेंटर, बलरामपुर,सिविल अस्पताल, लोहिया, व अनेक उन जगहों पर जहां ज़रूरतमंद लोग उनको नज़र आते है वो उनके लिए खाने पीने का इंतज़ाम करते हैं और उनकी समस्याओं को सुनकर उनकी जो सहायता होती है वो भी करते है पत्रकार मोहम्मद शारिक के इस सराहनीय कार्य की मरीज़ों के तीमारदार खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं।