लॉकडाउन को असरदार बनाने के लिए पुलिस बरत रही सख्ती

लॉकडाउन को असरदार बनाने के लिए पुलिस बरत रही सख्ती

नई दिल्ली। कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली में बढ़ाए गए लॉकडाउन को असरदार बनाने के लिए पुलिस सख्ती से गाड़ियों और लोगों की जांच कर रही है। जिससे लोग वेवजह घरों से बाहर ना निकलें। दिल्ली के सबसे पुराने और घनी आबादी वाले इलाके तिलक नगर में जहां पुलिस कॉलोनी और सड़कों पर सख्ती से जांच करती दिख रही है। तिलक नगर एसएचओ सुनील कुमार खुद ही पुलिस बल के साथ इलाके में पैट्रोलिंग करते हुए लॉकडाउन का जायजा लिया और साथ ही जांच में भी जुटे दिखे। इस दौरान वह लोगों को हिदायतें भी देते दिखे। पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान लापरवाह रवैये को देखते हुए सख्ती से जांच शुरू की है। जिससे लोगों में बेवजह बाहर निकलने को लेकर डर बने और वो लॉकडाउन-डीडीएमए कि गाइडलाइन का पालन करें। दिल्ली में जारी लॉकडाउन के बीच पुलिस जहां एक तरफ लगातार लोगों की मदद कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इलाके में घूम कर जगह-जगह बैरिकेड लगाकर चेकिंग भी कर रही है। जिससे की लोगों में डर बना रहे और वह बाहर नहीं निकले। जो एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े हो या फिर जिन्हें कर्फ्यू पास मिला हो। उन्हें ही घरों से बाहर निकलने की छूट दी गई है।