नाबालिग को अगवा करने और उसकी…
हत्या करने के आरोप में तीन गिरफ्तार…
नोएडा, 12 मई। नोएडा में नाबालिग लड़के को अगवा करने और उसकी हत्या करने के आरोप में तीन बदमाशों को थाना फेस-3 पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र की चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले 11 वर्षीय अभिषेक का कुणाल पुत्र मनोज, तौसीफ पुत्र अख्तर तथा मनोज पुत्र बच्चू ने अपहरण कर लिया था। हालांकि आरोपियों ने अपहरण करने के कुछ देर बाद ही बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को बोरे में भरकर सेक्टर 62 के पास फेंक दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे के परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने कुणाल, तौसिफ तथा मनोज को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…