‘ओवरऐक्टिंग की दुकान, कुत्ता नहीं काट रहा’…
वैक्सीनेशन पर आरती सिंह बुरी तरह हुईं ट्रोल…
मुंबई, 12 मई । कोरोना की दूसरी लहर से जंग जीतने के लिए देश में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो चुकी है। रोजाना लाखों लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ रहे हैं। इससे बचने के लिए फिल्म और टीवी सिलेब्रिटीज लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं और साथ ही वैक्सीन लगवाते हुए अपनी तस्वीरें व वीडियो भी शेयर कर रहे हैं।
हाल ही ऐक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम आरती सिंह ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। साथ में आरती सिंह ने लिखा कि उन्हें इंजेक्शन से बहुत डर लगता है पर हमें इससे लड़ने की जरूरत है। पहला डोज लग गया।’
आरती सिंह को अब इन तस्वीरों पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। इन तस्वीरों के साथ-साथ आरती सिंह ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह वैक्सीन लगवाते वक्त डर रही हैं और रोती दिख रही हैं। इस वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कोई आरती सिंह को ‘ओवरऐक्टिंग की दुकान’ बोल रहा है तो कोई ‘नौटंकी’।
एक यूजर ने आरती सिंह की तस्वीरों पर कॉमेंट किया, ‘आरती इंजेक्शन लग रहा था कुत्ता थोड़ी काट रहा था?’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टैटू करवाते वक्त पेन हुआ आपको? ओवरऐक्टिंग की दुकान।’
वैक्सीन लगवाते हुए अभी तक कई सिलेब्रिटीज अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चुके हैं, जिनके लिए वो ट्रोल भी हुए हैं। इन सिलेब्रिटीज पर हाल ही निया शर्मा और आशा नेगी ने तंज कसा था।
निया शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, ‘इस देश का हर सिलेब्रिटी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहा है… सेंटर्स का नाम भी मेंशन करें जहां मौजूदा समय में यह उपलब्ध है ताकि हजारों की लाइनों में लगे लोग अब मूर्ख ना लगें। हमें वैक्सीन लगवाने की जरूरत है।’
वहीं आशा नेगी ने वैक्सीनेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने वाले सिलेब्रिटीज पर चुटकी लेते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था, ‘मैं सभी ऐक्टर्स से कहना चाहूंगी जो वैक्सीनेशन का वीडियो अपलोड कर रहे हैं, जागरुक करने के लिए ठीक लेकिन प्लीज इतनी ओवर ऐक्टिंग मत किया करो, बहुत दुख होता है।’ आशा नेगी ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘प्लीज यार! और हां लोग पूछ रहे हैं कि वीडियोग्रफर खुद ले जा रहे हो या अस्पताल से मिल रहा हैं।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….