अब अनिल कपूर ने बढ़ाया मदद का हाथ…

अब अनिल कपूर ने बढ़ाया मदद का हाथ…

फार्मा कंपनी के साथ डोनेट किए 1 करोड़ रुपये…

 

मुंबई, 12 मई । भारत में चल रही कोरोना वायरसकी दूसरी लहर से रोजाना लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बॉलिवुड सिलेब्रिटीज अपनी-अपनी तरह से प्रयास कर रहे हैं। कई सिलेब्स के बाद अब इस काम में अनिल कपूर भी आगे आए हैं। अनिल कपूल ने कोरोना रिलीफ के लिए एक फार्मा कंपनी के साथ 1 करोड़ रुपये डोनेट करने का मन बनाया है।

 

अनिल कपूर ने फार्मा कंपनी मैनकाइंड से हाथ मिलाया है और वह महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये डोनेट करेंगे। अनिल कपूर ने एक पोर्टल से बात करते हुए कहा, ‘मुझे खुशी है कि इस नेक काम के लिए मैंने मैनकाइंड फार्मा से हाथ मिलाया है। ऐसे कठिन समय में मैनकाइंड फार्मा लगातार समाज की मदद के लिए आगे आ रहा है और अपनी क्षमता के मुताबिक मदद कर रहा है।’

 

मैनकाइंड फार्मा के एमडी ने बताया, ‘सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये का डोनेशन समाज के लिए हमारा छोटा सा सहयोग है। हम सुपरस्टार अनिल कपूर के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने इस नेक काम के लिए हमसे हाथ मिलाया है। केवल इतना ही नहीं बल्कि एक जिम्मेदार ब्रैंड ऐम्बसडर होने के नाते वह और उनकी टीम मुंबई में सभी पुलिसकर्मियों को हेल्थ ओके के पैकेट्स भी बांट रहे हैं।’

 

बता दें कि इससे पहले बॉलिवुड में सोनू सूद, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और रवीना टंडन जैसे कई सिलेब्रिटीज अपने-अपने तरीकों से कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए डोनेट कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….