संदिग्ध परिस्थितियों में दो किशोरी लापता…
नोएडा। नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। किशोरियों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
सेक्टर 49 थाना क्षेत्र स्थित सरफाबाद निवासी 14 वर्षीय किशोरी तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने विकास नाम के युवक पर किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। परिजनों की शिकायत पर सेक्टर 49 थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के गिझौड़ निवासी एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक पर किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। सेक्टर 24 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…