गरीब जनता की मदद के लिए शिया यूथ फाउंडेशन ने बढाया हाथ…

गरीब जनता की मदद के लिए शिया यूथ फाउंडेशन ने बढाया हाथ…

लॉकडाउन में ज़रूरतमन्दों तक लगातार पहुंचाया जा रहा राशन…

रमज़ान व ईद के मद्देनजर लोगो की मदद की जा रही है…

लोगो ने मदद पाकर शिया यूथ फाउंडेशन के कार्य की खूब की प्रशंसा…

लखनऊ:- जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना महामामारी ने पूरी तरह अपने पैर पसार लिए जिसके मद्देनज़र सरकार ने लॉक डाउन भी लगा दिया है सरकार व प्रशासन कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहा है तो वहीं गरीब तबके के लोग अपना रोज़गार बन्द होने के चलते काफी कठिनाइयों के दौर से गुज़र रहे हैं गरीब बस्तियों में कई ऐसे गरीब लोग भी है जिनके घर का कोई सहारा नही है तो वहीं राजधानी लखनऊ में कुछ समाजसेवी इस बुरे वक्त में लोगो की मदद कर रहे है ज़रूरतमन्दों तक राशन भी पहुंचा रहे हैं जिससे कोई भी गरीब भूखे पेट ना रह सके।

आपको बताते चले लखनऊ के थाना ठाकुरगंज स्थित घासमंडी इलाके में शिया यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब ने अपने साथियों के साथ मिलकर गरीबो की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है मोहम्मद शोएब ने गरीबो के घर घर जाकर राशन वितरण किया है जिससे गरीब लोगों ने उनके इस काम की जमकर तारीफ भी की है और दुआओं से नवाजा है बताते चलें पिछले साल लॉकडाउन में भी मोहम्मद शोएब ने अपने साथियों संग मिलकर गरीब लोगों को लगातार राशन वितरण किया था इस बार भी लॉकडाउन में लगातार उनके सराहनीय काम देखने को मिल रहे हैं, रमज़ान व ईद के मद्देनजर मुस्लिम परिवारों को रोज़े में किसी तरह की परेशानी ना हो सके जिसके लिए मोहम्मद शोएब लगातार राशन पहुंचाने का काम करते नज़र आ रहे हैं।

संवाददाता मोहम्मद नूर की रिपोर्ट…