भाजपा विधायक ने वीडियो वायरल कर सुनाई पीड़ा…
प्रशासन के हस्तक्षेप पर पत्नी को मिला बेड…
फिरोजाबाद, 10 मई। पत्नी को आगरा में उपचार न मिलने से दुखी भाजपा विधायक रामगोपाल लोधी ने वीडियो वायरल कर अपनी पीड़ा सुनाई, जिसके बाद प्रशासन के हस्तक्षेप से उनकी पत्नी को उपचार मिला। जसराना विधानसभा से भाजपा विधायक रामगोपाल लोधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका कहना है कि उनकी पत्नी संध्या कोविड-19 संक्रमित हैं। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें गत आठ मई को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। उनका आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में बेड नहीं मिलने की वजह से उनकी पत्नी को तीन घंटे तक जमीन पर लेटना पड़ा। उन्होंने वीडियो में कहा जब एक विधायक की पत्नी का ख्याल नहीं रखा जा रहा तो आम जनता का क्या हाल होगा। विधायक का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद आगरा जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर उनकी पत्नी को मेडिकल कॉलेज में बेड तो मिला, मगर उन्हें दवा और पानी समय से नहीं दिया गया। विधायक लोधी खुद भी कोविड-19 से संक्रमित हुए थे वह सात मई को स्वस्थ होकर घर आ गए थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…