बलरामपुर अस्पताल में कोविड पॉजिटिव हुए

बलरामपुर अस्पताल में कोविड पॉजिटिव हुए

16 चिकित्सकों में 13 की रिपोर्ट आयी नेगेटिव

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में कोविड पॉजिटिव मरीजों की देखभाल और उपचार कर रहे 16 चिकित्सक एक के बाद एक कोविड पॉजिटिव हो गये। इसमें से 13 चिकित्सक की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। बलरामपुर अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में उपयोग में लिया गया है और यहां पर वह सारे मरीज कोविड संक्रमित भी पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनके उपचार के लिए चिकित्सकों की दिन और रात की ड्यूटी लग रही है। बीते 15 दिनों में ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों में कई वरिष्ठ भी कोविड के शिकार हो गए। इसके बाद चिकित्सकों को आइसोलेशन में लेते हुए उपचार किया गया और इसमें से कुछ ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया। बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सर्वेश ने बताया कि अभी कोविड पॉजिटिव हुए चिकित्सकों में ज्यादातर की रिकवरी हो गई है और रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। धीरे-धीरे बाकी चिकित्सक भी स्वस्थ्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अस्पताल में मरीजों के बीच ड्यूटी कर रहे बाकी चिकित्सक पूरी सुरक्षा बरत रहे हैं, जिससे वह कोविड से बचे रहें। वह स्वयं भी पूरी सुरक्षा रखते हुए मरीजों की सेवा में लगे हैं।