लॉकडाउन में तय समय सीमा में खुलेंगे सब्जी मंडी और किराना मार्केट,
डीएम ने जारी की गाइडलाइन नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने युवकों से लगवाई दंड बैठक
गाजियाबाद। गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के कारण शनिवार को पुरानी सब्जी मंडी और किराना की सभी दुकानें बंद रही, लेकिन आम जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्यवाहक जिलाधिकारी ने इस संबंध में दोपहर नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत अब किराना फल व सब्जी मंडी रविवार से प्रातः 7 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक खुलेंगी। जबकि दूध की दुकान और दूध वितरण का कार्य प्रातः 7 से पूर्वाह्न 10 बजे तक सायं 4 बजे से रात्रि 6 बजे तक खुलेगी। जिलाधिकारी जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करने पर महामारी अधिनियम के तहत दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही होगी। सब्जी मंडी एवं फल विक्रेता संघ के अध्यक्ष ज्ञान चंद यादव ने बताया कि स्पष्ट गाइडलाइन न होने के कारण आज पुराना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी में कोई कारोबार नहीं हुआ जिलाधिकारी की गाइडलाइन आने के बाद अब रविवार से कारोबार शुरू होगा। इसके अलावा आज पूरे जिले में लॉकडाउन के दौरान सभी बाजार बंद रहे। ज्यादातर लोग घरों के अंदर ही कैद रहे। उधर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने बड़े पैमाने पर दंडात्मक कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि धारा 188 के तहत 181 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई जबकि मास्क न पहने वाले 3 हजार से भी अधिक लोगों के खिलाफ चालान काटे गए और इनसे 3 लाख, 40 हजार, 150 का जुर्माना भी वसूला गया। विजय नगर इलाके में कई उत्साही युवकों को लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर दंड बैठक लगाकर चेतावनी देते हुए छोड़ा गया और भविष्य में लॉक डाउन का उल्लंघन न करने का माफीनामा भी लिखाया गया।