जनपद में सोमवार से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को लगेगा कोववड-19
टीका
शाहजहांपुर, जनपद में दस मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के सभी आम नागररकों को कोरोना
का टीका लगाया जाएगा। इसके ललए 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के सभी लोगों को टीका लगवाने के ललये ऑनलाइन
पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू हो चुका है।
मुख्य थचककत्सा अथधकारी डॉ. एस.पी ने बताया कक अभी 45 साल से अथधक आयुके लोगों का टीकाकरण ककया जा
रहा है और दस मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के सभी व्यक्ततयों का टीकाकरण ककया जाएगा।। टीकाकरण के ललए
सभी लाभाथिषयों को अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना जरूरी होगा। इसके ललए 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के सभी
लाभािी को भी अपना पंजीकरण आरोग्य सेतुएप के माध्यम से ऑनलाइन करना जरूरी होगा।
डा. लक्षमण लसहं क्जला प्रनतरक्षण अथधकारी ने बताया कक पहले चरण में स्वास््य कलमषयों दसू रे चरण में फ्रंटलाइन
वकष सष का टीकाकरण ककया गया तिा उसके बाद तीसरे चरण में 60 साल से अथधक आयुके बुजुगों और 45 वर्ष से
अथधक आयुके कोमार्बषडर (ककसी गंभीर बीमारी से पीड़ड़त) लोगों का टीकाकरण ककया गया और चौिे चरण में 45
वर्ष से अथधक आयुके सभी आम लोगों का टीकाकरण ककया जा रहा है।
अब पांचवें चरण में दस मई से जनपद के ददरौल, भावलखेड़ा, अजीजगंज और लोधीपुर सहहत चार स्िानों पर 18
वर्ष से 44 वर्ष तक के आम लोगों का टीकाकरण ककया जाएगा। शासन ने सभी 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के आम
लोगों का टीकाकरण ककया जाना लक्षक्षत है। इसके ललए 28 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। कोववड-
19 को मात देने के ललए सभी को अपनी रोग प्रनतरोधक क्षमता बढाने के ललए टीका लगवाना जरूरी है।
कोववड-19 टीकाकरण लगवाने के ललए पंजीयन प्रकिया के बारे में प्रमुख जानकारी…
जनपद में कोववड-19 टीकाकरण दस मई से शुरू होगा।
पंजीकरण के वल कोववन डॉट जीओवी डॉट ईन वेबसाइट पर आरोग्य सेतुएप के माध्यम से ऑनलाइन ककया जा
सके गा।
पंजीकरण प्रकिया के दौरान ककसी को भी टैब या वेबसाइट में सामान्य टैब को पूरा करने की आवश्यकता होती है।
तब लसस्टम आपको अपने आधार काडष या कोई भी फोटो वाली आई.डी को अपलोड करने के ललए कहेगा जो अननवायष
है।
पंजीकरण की प्रकिया के दौरान प्रणाली ननकटतम टीकाकरण कें द्र की मांग करेगी और प्रत्येक व्यक्तत अपनी मनपसंद
टीकाकरण कें द्र का चयन कर सके गा।
पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको पंजीकरण संख्या और टीकाकरण केंद्र नाम के साि तारीख और समय का संदेश