पुल की रेलिंग तोड़कर ट्रक नदी में गिरा, दो सिपाहियों व चालक की मौत…

पुल की रेलिंग तोड़कर ट्रक नदी में गिरा, दो सिपाहियों व चालक की मौत…

ट्रक के साथ नदी में गिरे एसओजी के सिपाही  

सात घंटे बाद चालक का शव मिला, सिपाहियों की तलाश जारी…

एसओजी टीम चोरी गए ट्रक को बरामद कर ला रही थी, चालक ने नदी में गिराया ?

लखनऊ/हरदोई। चोरी के पकड़े गए ट्रक को लेकर हरदोई आ रही क्राइम ब्रांच की टीम के दो सिपाही ट्रक व चालक समेत गर्रा नदी में जा “गिरे”। दोनों सिपाहियों के ट्रक में फंसे होने की आशंंका, मौके पर रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी। सिपाहियों को ढूंढने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। क्रेन बुलाकर ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके पर हैं। खबर लिखे जाने तक ट्रक चालक का शव 7 घंटे बाद बरामद हो गया था जबकि सिपाहियों को तलाशने का काम जारी था।
यह भी कहा जा रहा है कि चालक ने जानबूझकर ट्रक को नदी में गिरा दिया। हालांकि अभी पुलिस ने “दुर्घटना” के बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। कस्बा शाहाबाद से करीब 10 दिन पहले ट्रक चोरी हुआ था। ट्रक और चोरों की तलाश में लगी क्राइम ब्रांच को गुरुवार की सुबह सफलता मिल गई। ट्रक को पाली थाना क्षेत्र के रूपापुर के पास बरामद कर लिया गया। ट्रक को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम हरदोई आ रही थी। टीम के अन्य सदस्य अपनी गाड़ी पर थे, जबकि सिपाही श्रवण जायसवाल और जितेंद्र शर्मा चालक के साथ ट्रक पर सवार थे। सुबह करीब साढ़े चार बजे पाली-शाहाबाद मार्ग पर गर्रा नदी के पुल पर ट्रक पहुंचा ही था कि “अनियंत्रित होकर” ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा।
टीम के अन्य सदस्यों ने पाली थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने क्रेन से ट्रक निकलवाने का प्रयास किया, लेकिन क्रेन नदी से ट्रक को नहीं खींच पाई। जिसके बाद ट्रक को निकालने के लिए बड़ी क्रेन मंगवाई गई।पुलिस ट्रक को निकालने का प्रयास कर रही है। दोनों सिपाहियों के चालक समेत ट्रक में फंसे होने की आशंका है। खबर लिखे जाने तक गोताखोर सिपाहियों की जुटे हुए थे। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स समेत अन्य अधिकारी मौके पर हैं। (6 मई 2021)

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,