आयोग ने कोरोना से अनाथ बच्चों की जानकारी मांगी…
भोपाल,04 मई । कोविड प्रभावित अनाथ बच्चों के पुनर्वास के लिए मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक पहल की है। आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने महिला एवं बाल विकास विभाग संचालक को एक पत्र लिखकर ऐसे बच्चों की जानकारी मांगी है। आयोग ने अपने पत्र में लिखा है कि लगातार संज्ञान में ऐसे मामले आ रहे हैं, जहां कोरोना संक्रमण के कारण माता-पिता दोनों या दोनों में से एक की मृत्यु से बच्चे देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की श्रेणी में आ गए हैं। आयोग को क्षेत्रीय अमले के माध्यम से ऐसे बच्चों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि आयोग ऐसे बच्चों के पुनर्वास के लिए कार्ययोजना बनाकर उनकी मदद कर सके। साथ ही आयोग प्रदेश भर के आश्रय गृहों का वर्चुअल परीक्षण कर रहा है, ताकि कोविड काल में आश्रम गृह में रह रहे बच्चों की समस्या का समाधान किया जा सके। इसके लिए आयोग ने भोपाल जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र लिखकर हर दिन दो-दो आश्रय गृह में वर्चुअल निरीक्षण करने को कहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…