धड़ल्ले से चल रही शराब की तस्करी…
भोपाल,04 मई । राजधानी पुलिस ने चेकिंग के दौरान रायसेन से आ रही एक कार से करीब 63 लीटर शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि शराब राजधानी में डिमांड पर लाई गई थी। अब पुलिस आरापितों से पूछताछ कर उन लोगों के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है, जिन्हें ये शराब पहुंचानी थी। कोरोना कफ्र्यू के दौरान अवैध रूप से शराब विक्रय व तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत बागसेवनिया पुलिस ने नंदगांव के पास चेकिंग पॉइंट लगाया था। वहां सोमवार सुबह एक सफेद रंग की कार को रोका गया, इसमें दो लोग सवार थे। पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगे। उनकी कार की तलाशी ली गई तो डिग्गी में अंग्रेजी शराब रखी मिली। दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। आरोपितों की पहचान शुभम धनेलिया (23) निवासी अर्चना काम्पलेक्स के सामने माता मंदिर टीटी नगर और सतीश रावत निवासी सूरज नगर रातीबढ़ के रूप में पहचन हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे डिमांड पर रायसेन से शराब लेकर आ रहे थे। आरोपित ने बताया कि रायसेन में शराब की तस्करी लगातार चल रही है। आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर शराब जब्त कर ली है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…