हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद इस राज्य में भी लगा 15 मई तक का लाॉकडाउन…
अब मुख्यमंत्री ट्वीट कर कह रहें कि इसका निर्णय तो कल ही ले लिया था…
लखनऊ/पटना। बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 मई तक के लिए लाॅकडाउन की घोषणा कर दी है। दस दिन के लाॉकडाउन का फैसला सोमवार को हुई मंत्रियों व प्रधान सचिवों के साथ हुई बैठक में ही ले लिया गया था, ऐसा ट्वीट कर खुद नीतीश कुमार ने बताया है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि यह राज्य के लिए जरूरी था, मैं सभी से निवेदन करता हूं कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।
बताते चलें कि एक दिन पहले सोमवार को ही कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों के मद्देनजर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए महाधिवक्ता से कहा था कि राज्य सरकार से बात करें और मंगलवार को बताए कि राज्य में लाॅकडाउन लगेगा या नहीं। इसके बाद आज सरकार की ओर से 15 मई तक के लिए लाॉकडाउन की घोषणा कर दी गई।
राज्य में 12 घंटे का शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू पहले से ही लगा हुआ है। अब लाॉकडाउन की खबर आते ही नई गाइडलाइन की प्रतीक्षा में है। बिहार में कोरोना के 107667 सक्रिय मामले अब तक हो चुके है। अब तक 2719 लोगों की मौतें हो चुकी है। ( 4 मई 2021)
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,