चुनावी रंजिश में पूर्व फौजी की हत्या…
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य एवं पूर्व फौजी की हत्या कर दी गयी है।
इस सिलसिले में पूर्व प्रधान समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि गांव महू निवासी पूर्व फौजी मनोज सिंह (52) ने अपनी पंचायत में वार्ड नंबर छह से सदस्य पद का चुनाव लड़ा था और वह जीत भी गये थे।
बीती रात्रि करीब नौ बजे कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर गांव के पास स्थित मंदिर के पास बुलाया और धारदार हथियार से बार कर हत्या कर दी।
मृतक के भाई आमोद सिंह ने दी तहरीर में आरोप लगाया कि चुनाव दौरान गांव के ही कुछ लोग उनके भाई मनोज सिंह पर चुनाव न लड़ने का दबाव बना रहे थे जिन्होंने 26 अप्रैल को फोन पर खून की होली खेलने की धमकी भी दी थी।
जिस पर 27 अप्रैल को पूर्व प्रधान सुमित सिंह, रणदीप सिंह, राजेश सिंह, गुरु दयाल द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होने बताया कि बीती रात्रि करीब नौ बजे वह मंदिर के पास से घर आ रहे थे जहां पर उन्होंने पूर्व प्रधान सुमित सिंह, अम्ब्रीश सिंह, गुरूदयाल द्विवेदी, राजेश सिंह व अंजू तिवारी जो भाई के खिलाफ चुनाव लड़ा था को खड़ा देखा था, आगे आने पर भाई मनोज सिंह मिले।
पूछने पर उन्होने कहा कि उपरोक्त ने मांफी मांगने के लिए बुलाया है जिस पर वह घर चले आये।रात्रि 11 बजे तक भाई के घर वापस न आने पर जब फोन किया तो बंद था।
आज सुबह पता चला कि भाई मनोज का लहूलुहान शव मंदिर के पास पड़ा है।पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीमें लगा दी हैं।
संवाददाता मोहम्मद उरूज़ की रिपोर्ट…