निक्की तंबोली के भाई का कोरोना से हुआ निधन…

निक्की तंबोली के भाई का कोरोना से हुआ निधन…

ऐक्ट्रेस ने लिखा दिल झकझोर देने वाला पोस्ट…

 

मुंबई, 04 मई। निक्की तंबोली पर इस वक्त दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है। जिस भाई पर वह जान छिड़कती थीं, जिस भाई के जल्द ठीक होने के लिए निक्की तंबोली ने हाल ही घर पर हवन करवाया था, वह भाई अब इस दुनिया में नहीं है। निक्की तंबोली के भाई का निधन हो गया।

 

निक्की तंबोली के भाई को हाल ही कोरोना हुआ था। भाई को किसी इंफेक्शन के कारण मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। इसके बाद निक्की तंबोली के भाई को कोरोना हो गया और हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती चली गई। हाल ही निक्की तंबोली ने अपने कोरोना संक्रमित भाई के लिए सभी फैन्स से दुआएं करने की अपील की थी और घर पर हवन भी करवाया था।

 

निक्की तंबोली के भाई का सपना था कि बहन ‘खतरों के खिलाड़ी’ में जाए और निक्की भाई के इस सपने को पूरा करने के लिए ऑफर को स्वीकार भी कर चुकी थीं क्योंकि वह भाई को दुखी नहीं देखना चाहती थीं। बस उन्हें भाई के ठीक होकर घर लौटने का इंतजार था। भाई घर तो लौटा, पर जिंदा नहीं। निक्की तंबोली बुरी तरह टूट चुकी हैं।

 

‘हम नहीं जानते थे कि आज सुबह भगवान तुम्हारा नाम पुकारने वाले थे। जब जिंदगी थी तब हमने तुम्हें बहुत प्यार किया और अब मौत में भी वैसा ही प्यार करते हैं। तुम्हें खोकर हमारा दिल टूट गया। तुम अकेले नहीं गए। तुम्हारे साथ हम सबका आधा हिस्सा भी चला गया। जिस दिन भगवान ने तुम्हें घर बुलाया, उस दिन तुम खूबसूरत यादें छोड़ गए। तुम्हारा प्यार अभी भी हमारा मार्गदर्शक है। हम भले ही तुम्हें न देख सकें पर तुम हमेशा हमारे साथ हो। हमारी फैमिली चेन टूट गई। और अब सबकुछ पहले जैसा नहीं है। पर जैसे कि भगवान सबको बारी-बारी से बुलाते हैं, तो हमारी यह चेन एक बार फिर जुड़ जाएगी।’

 

निक्की ने आगे लिखा, ‘तुमने किसी को आखिरी विदाई तक नहीं दी, कभी किसी को अलविदा नहीं कहा। जब तक हमें पता चलता तब तक तुम जा चुके थे। सिर्फ भगवान ही जानते हैं कि क्यों। लाखों बार हम तुम्हें याद करेंगे। लाखों बार हम रोएंगे। अगर सिर्फ प्यार ही तुम्हें बचा पाता तो फिर कोई नहीं मरता। हम किसी दिन दोबारा जरूर मिलेंगे। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने तुम जैसा भाई बनाया।’

 

वहीं ‘बिग बॉस 14′ में निक्की तंबोली के साथ नजर आए अली गोनी भी इस खबर से आहत हैं। उन्होंने ट्वीट किया: अभी निक्की के भाई के बारे में सुना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। निक्की तंबोली हिम्मत मत हारना।’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….