बत्रा हॉस्पिटल में Oxygen की कमी से…
1 डॉक्टर सहित 8 Corona मरीजों की मौत…
अस्पताल प्रशासन का कहना ऑक्सीजन सप्लायर फोन नहीं उठा रहे’…
नई दिल्ली:- दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 COVID-19 मरीजों की मौत हो गई।इनमें से 6 आईसीयू में हाई फ्लो ऑक्सीजन पर पर थे।मरने वालों में बत्रा अस्पताल के गैस्ट्रो विभाग के डॉक्टर आरके हिमथानी भी शामिल हैं।
बत्रा हॉस्पिटल के मेडिकल डॉयरेक्टर डॉ एससीएल गुप्ता ने कहा,हम पांच अन्य गंभीर मरीजों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।अस्पताल प्रशासन की तरफ से यह भी कहा गया है कि ऑक्सीजन सप्लायर फोन नहीं उठा रहे,यह दुखद घटना तब हुई है जब राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों ने ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के बारे में पिछले सप्ताह एसओएस मैसेज भेजे गए थे।दिल्ली सरकार ने कहा था कि शहर को तय मात्रा से कम जीवन-रक्षक गैस आवंटित की जा रही है।
कोर्ट ने जाहिर की थी चिंता
बता दें, हाल ही में 28 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी के मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को इस समस्या का जल्द हल निकालने का आदेश दिया था।इस पर दिल्ली सरकार की तरफ से अगले 72 घंटों में आपूर्ति सामान्य होने का अनुमान लगाया था,इस दौरान जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच ने बत्रा हॉस्पिटल के हालात को लेकर चिंता जाहिर की थी,उन्होंने कहा था,जब मरीजों को पता चलता है कि बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो रही है तो आप उनकी मनोदशा समझ सकते हैं।कोर्ट ने बत्रा हॉस्पिटल से पूछा था कि इतना बड़ा अस्पताल है फिर भी आपके पास ऑक्सीजन प्लांट क्यों नहीं है?
दूसरी तरफ दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भी ऑक्सीजन की कमी के चलते कई मरीजों की जान खतरे में है।अस्पताल प्रशासन ने मदद की अपील करते हुए कहा कि लगातार ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए प्रयास हो रहे हैं,लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।अस्पताल में ऑक्सीजन संकट की वजह से वहां पर भर्ती 100 से ज्यादा मरीजों की जान खतरे में है।गौरतलब है कि दिल्ली के कई अस्पतालों से लगातार पिछले कुछ दिनों में तत्काल मदद की अपील करते हुए ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर (SOS) जारी हो चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….