शादियों के सीजन शुरू होते ही गोल्ड के दाम में भारी गिरावट…

शादियों के सीजन शुरू होते ही गोल्ड के दाम में भारी गिरावट…

 

नई दिल्ली, 01 मई। सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है। शादियों का सीजन सुरू होते ही इस हफ्ते सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 1015 रुपये तक गिर गया है। वहीं, चांदी 1352 रुपये सस्ती हुई।

 

अगर अप्रैल की बात करें तो मार्च की तुलना में सोना 2601 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है, जबकि चांदी के रेट में 4938 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है।

 

बता दें इस साल अब तक सोना 3411 रुपये तक सस्ता हो चुका है। इसके उलट चांदी 417 रुपये महंगी हुई है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव पिछले साल के ऑल टाइम हाई से 9463 रुपये तक गिर चुका है।

 

वहीं पिछले साल के अपने उच्च भाव से चांदी 8208 रुपये तक गिर चुकी है।इस साल गोल्ड की पिछले 30 साल में सबसे खराब शुरुआत हुई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….