पांच लाख आबादी वाले शहर में बनाए जाएंगे विद्युत शवदाह गृह…
भोपाल 29 अप्रैल। प्रदेश में एक से लेकर पांच लाख तक आबादी वाले शहरों में कम से कम एक विद्युत या गैस शवदाह गृह बनाया जाएगा। इसको लेकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरों में शवदाह गृह बनाने की कार्रवाई प्रारंभ करें। पांच लाख और उससे अधिक जनसंख्या के शहरों में जरूरत के मुताबिक एक से अधिक शवदाह गृह बनाए जा सकते हैं। यदि किसी नगर में पहले ऐसे शवदाह गृह हैं, पर काम नहीं कररहा है। तो उसे जल्द क्रियाशील करवाया जाए। विभाग के प्रमुख सचिव रीतेश व्यास ने बताया कि विद्युत या गैस शवदाह गृह पर्यावरण, स्वच्छता तथा वायु प्रदूषण कम करने के मद्देनजर उपयोगी कदम है। इन्हें स्थापित करने के लिए निकाय स्वयं की निधि, सांसद व विधायक निधि का उपयोग कर सकते हैं। सामाजिक समस्याओं से भी सहयोग लेने की कोशिश की जाए। उधर,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि यदि अस्पतालों में उपचार की व्यवस्थाएं कर दी जाएं तो इसकी जरूरत ही नहीं पड़े। सरकार ने कोरोना संकट से निपटने में नाकाम साबित हुई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…