आखिर अपनी जवाबदारी से क्यों पल्ला झाड़ रहे हैं सांसद डामोर…
अलीराजपुर 29 अप्रैल। देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जहां ऑक्सीजन की कमी से परेशान होना पड़ रहा है,वहीं देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक समेत तमाम नेताओं ने जनता की परेशानी को देखते हुए अपने-अपनेस्तर से ऑक्सीजन के संकट को कम करने के लिए दिन रात प्रयास कर रहे हैं, कई नेताओं और दानदाताओं द्वारा ऑक्सीजन की मशीनें भी अस्पतालों व कोविड सेंटरों में दी जा रही हैं, लेकिन रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर से जब ऑक्सीजन मशीन की मांग को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया तो सांसद डामोर का कहना था कि बाजार में कहीं भी ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध नहीं है।
सांसद ने यह कहा कि मैंने भी बाजारों में तलाश की है, लेकिन ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध कहीं भी नहीं हो पा रही है। इहम विदेश से मंगवाने का प्रयास करेंगे। जब मशी विदेश से आ जाएगी तो दे दी जाएगी। दरअसल, गत दिवस क्षेत्रीय सांसद गुमान ङ्क्षसह डामोर जोबट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दीपक चौहान के द्वारा एंबुलेंस भेंट के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। जहां पत्रकार वार्ता के दौरान कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन मशीन को लेकर जब पत्रकारों द्वारा सांसद से सवाल किया गया तो सांसद ने उक्त अजीब-गरीब बयान दिया। क्षेत्रवासियों को ऑक्सीजनकी जरूरत तो आज है। जोबट में विगत कुछ दिनों पहले कोविड केयर सेंटर तो चालू हो चुका है, लेकिन ऑक्सीजन मशीन का अभाव है। सांसद के इस अजीबो-गरीब बयान से लगता है कि वे अपनी जवाबदारी से भागने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि देश के कई शहरों में प्रतिदिन कोविड सेंटरों व अस्पतालों में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं द्वारा मशीनें दी जा रही हैं। लेकिन, लगता है सांसद कोरोना काल के इस महासंकट में भी नेताओं का क्षेत्रवासियों की समस्याआं को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…