प्रदेश में दस मई की सुबह तक कोरोना कफ्र्यू…

प्रदेश में दस मई की सुबह तक कोरोना कफ्र्यू…

भोपाल 29 अप्रैल। मध्यप्रदेश में कोरोना कफ्र्यू दस मई की सुबह छ: बजे तक बढ़ाया जाएगा। यह लगभग तय हो गया है। अलग-अलग जिलों में संक्रमण की ताजा स्थिति देखते हुए राज्य सरकार को यह फैसला लेना पड़ रहा है। शुरुआत होशंगाबाद, उज्जैन से हो गई है। राज्य सरकार यह निर्णय केंद्र सरकार के निर्देश पर ले रही है। केंद्रीय गृह सचिव अनिल कुमार भल्ला ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बेस को 26 अप्रैल को पत्र लिखा। इसमें कहा गया, जिन जिलों में संक्रमण दर औसतन दस प्रतिशत से ज्यादा है, यहां जनता कफ्र्यू दस दिन और बढ़ा दें। इसके बाद सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार सात मई तक जिलेवार लॉकडाउन बढ़ाने के ऑर्डर जारी करवाएगी। चूंकि आठ और नौ मई को शनिवार-रविवार है, दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन संबंधी स्टेंडिंग ऑर्डर पहले से ही लागू है। इस तरह माना जा रहा है कि दस मई की सुबह छ: बजे तक प्रदेश के सभी जिलों में सब कुछ बंद रहेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…