एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर उनकी को-एक्ट्रेस संजना सांघी ने इस साल अगस्त महीने में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। अब जब का मामला फिर से उठा है तो सुशांत सिंह का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। यही नहीं इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा है।
आरोपों का जवाब देते हुए सुशांत सिंह ने संजना के साथ हुई बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर किया हालांकि सुशांत ने जिस ट्वीट में आरोपों का खंडन किया था उसे बाद में हटा लिया। वहीं संजना के साथ हुई बातचीत को उन्होंने हटाया नहीं है।
ट्विटर पर ट्रेंड होने के बाद सुशांत सिंह का अकाउंट ट्विटर ने अनवैरिफाई कर दिया और उनका ब्लू टिक हटा लिया। बता दें कि सुशांत सिंह संजना सांघी के साथ किज्जी और मैनी की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म से संजना बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
आरोप है कि फिल्म किजी और मैनी के सेट पर सुशांत, संजना के साथ ज्यादा फ्रेंडली होने की कोशिश कर रहे थे इससे वो असहज हो गईं। संजना ने अपने माता-पिता को इस बारे बताया। उनका कहना है कि सुशांत सिंह फिल्म के सेट पर उनसे कुछ ज्यादा ही एक्स्ट्रा फ्रेंडली होते हैं और उन्हें बेवजह सलाह देते हैं जिससे उन्हें असहजता महसूस होती है।