खबरें ये भी हैं कि अंडरटेकर का सामना उनके आखिरी मुकाबले में 16 बार के विश्व चैंपियन जॉन सीना से होगा। हाल ही में जॉन सीना ने खुद हॉलीवुड से डब्ल्यूडबल्यूई में वापसी करने के संकेत भी दिए थे। दोनों महान खिलाड़ियों के बीच अगर यह मुकाबला हुआ तो इसका रोमांच चरम पर होगा।
कुछ लोगों का कहना है कि अंडरटेकर का आखिरी मैच ट्रिपल एच के खइलाफ होगा। हालांकि फैंस का मानना है कि ट्रिपल एच से ज्यादा मजबूद दावेदार शॉन माइकल होते, लेकिन उनके रिटायरमेंट लेने की वजह से ऐसा अब संभव नहीं है।
कुछ लोगों का कहना है कि अंडरटेकर का आखिरी मैच ट्रिपल एच के खइलाफ होगा। हालांकि फैंस का मानना है कि ट्रिपल एच से ज्यादा मजबूद दावेदार शॉन माइकल होते, लेकिन उनके रिटायरमेंट लेने की वजह से ऐसा अब संभव नहीं है।