*मास्क नहीं लगाने वालों से वसूले जा चुके हैं 7.98 करोड़ रुपये*

*मास्क नहीं लगाने वालों से वसूले जा चुके हैं 7.98 करोड़ रुपये*

 *गुरुग्राम।* मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने और अधिक सख्ती करनी शुरू कर दी है। पार्कों पर नजर रखी जा रही है। जो भी बिना मास्क के दिखाई देता है, उसका चालान किया जाता है। सोमवार शाम पांच बजे तक 700 से अधिक चालान किए गए। इससे पहले रविवार को 739 चालान किए गए थे। वैसे बीते साल मार्च में शुरुआत से अब तक पूरे कोरोना काल में 1,59,602 चालान किए जा चुके हैं। मास्क नहीं लगाने पर पांच सौ रुपये जुर्माना है। इस तरह अब तक लोगों से 7.98 करोड़ रुपये वसूल किए जा चुके हैं। पुलिस आयुक्त केके राव ने सभी थाना प्रभारियों से लेकर सभी सहायक पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त से कहा है कि जिन इलाकों में अधिक भीड़भाड़ रहती है, उन इलाकों के ऊपर विशेष रूप से नजर रखें।