*12 लाख रुपये की धोखाधड़ी में पकड़े गए युवक की*
*कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, थाने में मचा हड़कंप*
नोएडा, 26 अप्रैल। सेक्टर 38-ए स्थित गोल्फ कोर्स के साथ फर्जी दस्तावेज के आधार पर 12 लाख रुपये की कथित रूप से धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने आज एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया जो कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। उसके संक्रमित पाये जाने से सेक्टर 39 थाने में हड़कंप मच गया।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि गोल्फ कोर्स के सेक्रेटरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर गोल्फ कोर्स के खाते से 12 लाख रुपये निकाल लिये थे। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने 22 अप्रैल को सुरेंद्र नामक एक कोच को गिरफ्तार किया था और उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आज अंकित नागर नामक युवक को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अंकित नागर का जब कोरोना वायरस परीक्षण कराया गया तो वह संक्रमित पाया गया। उच्च अधिकारियों से संपर्क कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अंकित को गिरफ्तार कर थाने की हवालात में बंद करने वाले तथा उसका मेडिकल कराने वाले पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।