*कोविड अस्पताल में आग लगने से 21 मरीजों की मौत*

*कोविड अस्पताल में आग लगने से 21 मरीजों की मौत*

*घटना की जांच होने तक अस्पताल प्रमुख हिरासत में*

*बगदाद, 25 अप्रैल।* इराक की राजधानी बगदाद में कोविड अस्पताल में शनिवार की रात आग लग जाने से कम से कम 21 मरीजों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गये। न्यूज पोर्टल बगदाद अल यौम ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि आक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से आग लग गयी। रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-खदीमी ने राजधानी बगदाद में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच होने तक अस्पताल प्रमुख को हिरासत में रखे जाने के आदेश दिये हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी। बगदाद स्थित एक कोविड अस्पताल में शनिवार की रात आक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से आग लग गयी। स्थानीय मीडिया की ताजा रिपोर्टों के मुताबिक घटना में मृतकों की संख्या 28 हो गयी है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जतायी गयी है।प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक श्री अल-खदीमी ने हादसे के कारणों की जांच तत्काल शुरू किये जाने के आदेश दिये हैं। बयान में कहा गया है कि जांच पूरी होने तक अस्पताल प्रमुख और सुरक्षा सेवा निदेशक तथा उपकरणों की देखरेख करने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को हिरासत में रहेंगे।