*मशहूर ऐक्ट्रेस समेत 200 के खिलाफ केस दर्ज,*
*कर्फ्यू की धज्जियां उड़ा कर, कर रही थीं डांस*
*पूर्व विधायक भी बिना मास्क लगाए कर रहे डांस*
*मुंबई, 25 अप्रैल।* महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना से बुरा हाल है। वहा रोजाना दोगुनी तेजी से केस बढ़ रहे हैं, जिन्हें देखते हुए बिहार सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था, लेकिन कुछ लोग अभी भी नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं।
भोजपुरी फिल्मों की ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह पर भी नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अक्षरा सिंह के साथ-साथ लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और अन्य लोग बिना मास्क लगाए दिख रहे हैं और डांस कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मुन्ना शुक्ला के भतीजे के उपनयन संस्कार था, जिसमें रातभर डांस और पार्टी चली और कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां उड़ा दी गईं। इस सिलसिले में अक्षरा सिंह समेत 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुन्ना शुक्ला और अक्षरा सिंह समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।