सरकारी स्कूल के बच्चो ने “विश्व पृथ्वी दिवस” पर समाज को दिए संदेश…
लखनऊ 23 अप्रैल। सामाजिक संस्था चेतना और एचसीएल फाउंडेशन द्वारा लखनऊ के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो की लीडर शिप और क्षमता वृधि पर काम करती है। महामारी कोरोना के चलते अभी सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान पुनः बंद हो गए तो ऐसे में बच्चे घर पर ही रहकर अपना समय व्यतीत कर रहे है। ऐसे में संस्था द्वारा बच्चो को डिजिटल प्लेट फॉर्म के माध्यम से विभिन्न प्रकार के क्षमता वृधि और बच्चो को जागरूक करने वाले टॉपिक पर बच्चो के साथ सेशन कराये जाते है। इस दौरान कल “विश्व पृथ्वी दिवस” मनाया गया। यह आयोजन डिजिटल प्लेट फॉर्म के माध्यम से मनाया गया। इस दौरान सभी बच्चो ने अपने अपने मेसेज, ड्राइंग, और अपने लेखो के माध्यम से लोगो को बहुत अच्छे अच्छे मेसेज दिए और जागरूक किया। जी जी आई सी विकास नगर में पढ़ने वाली कहकशा ,प्रीती ,शिवानी सलोनी आदि बच्चो ने सुंदर सुंदर ड्राइंग बना कर लोगो को जागरूक किया। वही जी जी आई सी इंदिरा नगर में पढ़ने वाले बच्चे सोनी ,रिया ,आकर्शी ने बच्चो के बीच में अपने निबंध और अच्छे अच्छे स्लोगन से लोगो को जागरूक किया। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय चांदन में पढ़ने वाले हिमांशू ने “पानी की कीमत” पर एक कविता लिख कर भेजी…
जैसे मछली जल की रानी ,
जैसे जीवन उसका पानी ।
जैसे उसकी एक कहानी ,
सुबह शाम बस पानी पानी ।।
इस अवसर पर चेतना संस्था के एडवोकेसी राजेंद्र कुमार ने बताया कि जब देश और दुनिया में ऐसी कोरोना जैसे महामारी चल रही है ऐसे में जब तक हमारी धरती और हमारा पर्यावरण शुद्ध और सही नहीं होगा तब तक हम सब स्वस्थ जीवन नहीं जी पायेगे। इसके लिए हम सब को पहल करनी होगी ,तो इस अवसर पर इन बच्चो ने अपने सुंदर सुंदर मेसेज ड्राइंग और लेखो से जिस तरह से लोगो को जागरूक किया है वह सराहनीय है। प्रकृति और हमारी धरती से सम्बंधित ऐसे समारोह एक दिन नहीं बल्कि प्रति दिन होना चाहिए और हमारी दिनचर्या का हिस्सा भी होना चाहिए।
जैसे मछली जल की रानी ,
जैसे जीवन उसका पानी ।
जैसे उसकी एक कहानी ,
सुबह शाम बस पानी पानी ।।
इस अवसर पर चेतना संस्था के एडवोकेसी राजेंद्र कुमार ने बताया कि जब देश और दुनिया में ऐसी कोरोना जैसे महामारी चल रही है ऐसे में जब तक हमारी धरती और हमारा पर्यावरण शुद्ध और सही नहीं होगा तब तक हम सब स्वस्थ जीवन नहीं जी पायेगे। इसके लिए हम सब को पहल करनी होगी ,तो इस अवसर पर इन बच्चो ने अपने सुंदर सुंदर मेसेज ड्राइंग और लेखो से जिस तरह से लोगो को जागरूक किया है वह सराहनीय है। प्रकृति और हमारी धरती से सम्बंधित ऐसे समारोह एक दिन नहीं बल्कि प्रति दिन होना चाहिए और हमारी दिनचर्या का हिस्सा भी होना चाहिए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…