तीन दशक से पत्रकारिता करने वाले पत्रकार मदन बहादुर सिंह का निधन…

तीन दशक से पत्रकारिता करने वाले पत्रकार मदन बहादुर सिंह का निधन…

मलिहाबाद/काकोरी के पत्रकारों में शोक की लहर…

मलिहाबाद (लखनऊ)। तीन दशक से अधिक पत्रकारिता जगत में काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार मदन बहादुर कौशिक का निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकारों व क्षेत्र के लोगों मे शोक की लहर दौड़ गयी। परिजनों ने उनका अन्तिम संस्कार पैतृक गांव में कर दिया।मलिहाबाद के ग्राम ढ़ेढ़ेमऊ निवासी वरिष्ठ पत्रकार मदन बहादुर सिंह ने वर्ष 1989 में पत्रकारिता जगत में कदम रखा था।
उन्होने अपने जीवनकाल मे दैनिक जागरण, अमर उजाला, राष्ट्रीय स्वरूप, कल्पतरू एक्सप्रेस, जनसंदेश टाइम्स, लोकमत, सरिता प्रवाह सहित दैनिक आज अखबार में कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से काम किया। वर्तमान समय मे वह दैनिक “आज” में लेखन का कार्य कर रहे थे। मदन बहादुर सिंह करीब एक वर्ष से शुगर के साथ लीवर की बीमारी से परेशान चल रहे थे। करीब 4 माह से वह अपनी डायलिसिस करा रहे थे। मंगलवार को शाम उन्होने अपने पैतृक गांव ढ़ेढ़ेमऊ में अन्तिम सांस ली। उन्होंने अवैतनिक पीआरडी जवान के कमांडर के साथ वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर नियुक्त हुये। उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वह दो बार चैयरमैन भी रहे। परिजनों ने बुधवार सुबह उनका अन्तिम संस्कार कर दिया।छोटे भाई ज्ञानबहादुर सिंह ने मुखाग्नि दी।
पत्रकार मदनबहादुर सिंह की मौत पर मलिहाबाद एवं काकोरी के पत्रकारों सुरेन्द्र कुमार उर्फ शेरा वर्मा, फहीमउल्ला खां, आबिद मिर्जा, रामू गौतम, तनिष्का सैनी, पुष्पाल सिंह, प्रदीप कुमार मौर्य, आनन्द अवस्थी, राकेश कुमार, रूद्र प्रताप सिंह, अभिषेक वर्मा उर्फ राजा, अर्जुन कुमार, रशीद अहमद, रईस अहमद, मुदस्सिर, आरवी सिंह आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,