*जेठ ने की विवाहिता से छेड़छाड़, गला दबाकर हत्या की कोशिश*
*बुलंदशहर।* नगर कोतवली क्षेत्र निवासी एक विवाहिता का दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई। पीड़िता ने अपने जेठ पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित विवाहिता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि दिसंबर 2019 में उसकी शादी गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। शादी में मायके पक्ष ने हैसियत से अधिक दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुरालीजन दहेज में कार व नकदी की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि बीते दिनों आरोपी पति एवं अन्य ससुरालीजनों ने उसको बुरी तरह मारापीटा और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। पीड़िता का आरोप है कि बीते दिनों उसे ससुराल में अकेली देखकर जेठ ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट कर हत्या कर देने की धमकी दी। इसके बाद ससुरालीजनों ने उसे मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया। इसके चलते तब से वह अपने मायके में ही रह रही है। पीड़िता ने मामले में पति, जेठ समेत चार ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।