कर्फ्यू की घोषणा के साथ…
राशन से लेकर शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़…
नई दिल्ली। दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा होते ही एक बार फिर से वो स्थिति सामने आ गई जो पिछले साल लॉकडाउन लगने के बाद हुई थी। दिल्ली भर में अफरा तफरी का माहौल बन गया कहीं कुछ लोग घर के जरूरी सामान लेने निकलने लगे तो कहीं लोग शराब की दुकानों पर लंबी कतारें लगाते दिखे। दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ बढ़ गई। यहां लोग एक-एक पेटी शराब, बीयर की बोतल खरीद कर ले जा रहे हैं। सिर्फ यहां ही नहीं, बल्कि दरियागंज और अन्य कई क्षेत्रों का भी यही हाल है।शराब के ठेकों पर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। गोल मार्केट में शराब की दुकानों पर भीड़ इतनी ज्यादा है कि पुलिस को यहां भीड़ नियंत्रित करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। शराब की दुकानों के अलावा दिल्ली के कई इलाकों में रोजमर्रा के समान की दुकानों पर भयंकर भीड़ देखने को मिल रही है। दिल्ली के मयूर विहार इलाके में लोग राशन की दुकानों पर जुटना शुरू हो गए। देखते ही देखते बाजारों में त्योहारों का माहौल लगने लगा। एक समय ऐसा लगा कि कोरोना लगभग खत्म हो गया है। भीड़ के ऊपर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील का असर भी नहीं दिखा जिसमें उन्होंने जनता से भीड़ न लगाने की प्रार्थना की थी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना के कारण आने वाली 26 अप्रैल तक कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ हुई बैठक ये फैसला लिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…