कोरोना पॉजिटिव निकले प्रत्याशियों की…
लिस्ट गांव में की जाएगी चस्पा…
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना पॉजिटिव निकले प्रत्याशियों की लिस्ट गांवों में चस्पा की जाएगी ताकि आम लोग उनसे बचाव कर सकें।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने शनिवार को बताया कि बीते मंगलवार व गुरुवार को जिले में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों के दाखिल किए जाने के दौरान कोविड की कराई गयी जांच में 263 प्रत्याशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसके साथ ही इनके सम्पर्क में आये लोगों की भी सैम्पलिंग कराई जा रही है।
यह सभी वोट मांगने के लिए घरों से बाहर नहीं निकलेंगे, उनके समर्थक ही कोविड प्रोटोकॉल के तहत वोट मांगेंगे।
इसलिए इन सभी कोरोना पॉजिटिव प्रत्याशियों की लिस्ट गांव में चिपकाई जाएगी।
उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील करते हुए मीडिया के माध्यम से कहा कि इन प्रत्याशियों को गाँव में घूम-घूम कर प्रचार करने से रोकने में प्रशासन का सहयोग करें ताकी अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।
किसी भी शिकायत के लिए इंट्रेगेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) या नजदीकी पुलिस थाने पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…