*रेल से आने वाले यात्रियों का स्टेशन में कोविड जांच शुरू*
*पहले दिन जांच में 15 यात्री मिले कोविड पॉजिटिव*
*अम्बिकापुर।* कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन में रेल से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच दल की ओर से जांच शुरु कर दी गई है। रेल्वे स्टेशन में जांच के पहले दिन सोमवार को 230 यात्रियों में से 15 यात्री पॉजिटिव पाए गए जिन्हें आइसोलेशन सेंटर भेजा गया।
कलेक्टर झा ने जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए पूरे जिले को 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है। इस दौरान प्रतिबंधों का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। इसी क्रम में रेल से आने वाले सभी यात्रियों का कोविड जांच करने तीन दल का भी गठन किया गया है, जो सभी यात्रियों की जांच करने के बाद ही उनके गंतव्य तक जाने देंगे। जांच दल क्रमांक 1 में लैब तकनीशियन कृष्णा सिंह और नानू राम, सहायक शिक्षक संतोष बैगा और धनंजय भास्कर, दल क्रमांक 2 में लैब तकनीशियन लक्ष्मी पैकरा और ललिता प्रजापति, सहायक शिक्षक प्रकाश सोनी और अमित सोनी तथा दल क्रमांक 3 में लैब तकनीशियन संदीप कुजूर और पुष्पा गुप्ता, सहायक शिक्षक नंद किशोर और रमेश सिंह शामिल हैं।